लोग बोले हम पीएम माेदी के साथ, देश के लिए पीछे नहीं हटेंगे, सीएम ने भी की सहयोग की अपील

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने को तैयार हैं। दूनवासियों ने पीएम के लोक डाउन की समयसीमा बढ़ाने का स्वागत किया। कहा कि यह राष्ट्रभक्ति दिखाने का अवसर है। हम इससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने इस लॉक डाउन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


 

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन की समयसीमा बढ़ाई है। दूनवासी इस मुहिम में पूरा सहयोग करेंगे।
.. राजेन्द्र सिंह रावत, अध्यक्ष, देवभूमि सामाजिक एवं जन विकास सांस्कृतिक संस्था

हम सभी को समझना होगा कि हमारा घर से बाहर निकलना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। घर से बाहर न निकलें। खुद और दूसरों की जान को खतरे में न डालें।
..राजीव शर्मा, सचिव, शिव मंदिर प्रबंध समिति (डालनवाला)

यह देशभक्ति दिखाने का मौका है। अभी तक देश की सेना को ही पराक्रम दिखाकर देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो पाता है। लेकिन, अब देशवासी भी देश सेवा को तैयार हैं।
.. मनमोहन जायसवाल, लखीबाग

यह जन आंदोलन है, जिसमें सभी देशवासी एक साथ मिलकर अपना योगफल दे सकते हैं। आज पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और कोरोना महामारी को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।
.. पूजा माटा, शिक्षिका, निरंजनपुर



सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी साथ देने की अपील



सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अगले 21 दिनों के सम्पूर्ण लॉकडाउन के आह्वान में पूरा सहयोग देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से इस लड़ाई में हम सभी भारतवासी अपने प्रधानमंत्री के साथ हैं। जब-जब भी देश पर और मानवता पर संकट आया है, हम सभी की एकजुटता से संकट को दूर करने में कामयाब हुए हैं।

आइए हम संकल्प लें कि अगले तीन सप्ताह तक हम अपने घर में ही रहेंगे। प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं। राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। शासन प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है। सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र विकल्प है।